सतनामी समाज छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक सतनाम भवन रायपुरा जिला रायपुर में संम्पन्न—

सतनामी समाज छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक सतनाम भवन रायपुरा जिला रायपुर में संम्पन्न—

सतनामी समाज छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक सतनाम भवन रायपुरा जिला रायपुर में संम्पन्न—

रायपुर:सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के जन संपर्क अभियान के अंतर्गत आज दिनांक दस अक्टूबर को मान. प्रदेश अध्यक्ष डॉ.राजाराम बनर्जी जी व युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष दीपक मिरी जी महिला प्रकोष्ठ के समस्त प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों से रूबरू हुए,, साथ ही साथ स्थानीय स्तर पर जिला सतनामी समाज रायपुर युवा प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारियों से रूबरू हुए,,युवा प्रकोष्ठ के साथियों के द्वारा प्रदेशाध्यक्ष प्रो.डॉ.राजाराम बनर्जी जी का भव्य स्वागत किया गया,,बैठक में चर्चा परिचर्चा दौरान मुख्यतः प्रदेश स्तरीय कार्ययोजनाओं के बारे में समस्त पदाधिकारियों को अवगत कराया गया,,आगामी दिनों में समस्त साथियों के सहयोग व मार्गदर्शन से सतनामी समाज छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर पब्लिक ट्रस्ट के रूप में विकसित किया जाएगा, सतनामी समाज छत्तीसगढ़ का कार्ययोजना राष्ट्रीय स्तर पर भी संचालित किया जाएगा,बैठक में उपस्थित सभी साथियों ने एक स्वर में सामाजिक एकीकरण सामाजिक विकास मुहिम सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के साथ मिलजुलकर आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करनें हेतु इच्छा जाहिर किए,,

मान.प्रदेश अध्यक्ष जी के द्वारा सभी साथियों को आपसी ताल मेल स्थापित कर एक साथ चलने हेतु दिशा निर्देश जारी किया गया,,,आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी पहुंचेंगे, और समस्त सामाजिक बंधुओं से चर्चा परिचर्चा कर समाज हित में आवश्यक सलाह मार्गदर्शन लेंगें जिससे आगे की कार्ययोजना वृहत स्तर पर तैय्यार किया जा सकें, सतनामी समाज छत्तीसगढ़ समस्त साथियों के मार्गदर्शन सलाह पर सुनियोजित तरीके से कार्ययोजना तैयार कर कार्य करेगा,,आज के बैठक में मुख्य रूप से महिला प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सुशीला जोशी जी,कार्य कारी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. पार्वती कुर्रे जी,प्रदेश सलाहकार डॉ. करुणा कुर्रे जी,प्रदेश महासचिव श्रीमती दीपा चतुर्वेदी जी,श्रीमती फूलकली मांडले जी,श्रीमती आशीष रात्रे जी,कोर कमेटी सदस्य इंजी.यूपी. जोशी जी,प्रो.पी.के.दिव्य जी,,युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भाई सुशील जांगड़े जी,भूपेंद्र धृतलहरे जी,संभाग अध्यक्ष रायपुर जीतू नवरंगे जी,रायपुर जिला अध्यक्ष यूथ भाई कमल कुर्रे जी,दर्शन मिरी जी,राय सर,,क्रमशः क्रमशः प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
रायपुर