भालू के हमले से रामनगर निवासी घुनेश्वर घायल हो गया है । उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के

भालू के हमले से रामनगर निवासी घुनेश्वर घायल हो गया है । उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के

भालू के हमले से रामनगर निवासी घुनेश्वर घायल हो गया है । उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है
यह घटना शुक्रवार को सुबह 3 बजे करीब उदयपुर से रामनगर घर वापस जा रहा था इसी दौरान रामनगर घर पहुंचने से पहले जंगल की ओर से आए भालूओं ने घुनेश्वर पर हमला कर दिया व उसके सिर व चेहरे को बुरी तरह से नोच डाला किसी तरह से भालुओं से बचकर वह अपने घर रामनगर पहुंचा।
परिजनों ने 108 को कॉल किया ईएमटी शक्ति प्रताप सिंह पायलट खेल साय के नेतृत्व में 108 की टीम रामनगर घायल घुनेश्वर के घर पहुंचे तथा उसे तत्काल प्राथमिक उपचार देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद सर पर गंभीर चोट की देखते हुए उसी 108 से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है जहां उसका उपचार जारी है।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
pamgarh