ग्राम पंचायत डूडगा के स्वर्गीय श्री सुखराम पूरे जी के निधन पर ग्राम वासियों एवं समाज के लिए एक अच्छा पहल

ग्राम पंचायत डूडगा के स्वर्गीय श्री सुखराम पूरे जी के निधन पर ग्राम वासियों एवं समाज के लिए एक अच्छा पहल

प्रवीण बंजारे (जिला प्रतिनिधि जांजगीर चाम्पा)

पामगढ – ग्राम पंचायत डूडगा ब्लॉक पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा छ. ग.के सुखराम पूरे जी का निधन 31 अगस्त 2025 को हुआ था उसके पुत्र राजकुमार पूरे, मदन लाल पूरे,अनिल कुमार पूरे,सुनील कुमार पूरे, अनुज कुमार पूरे,द्वारा अंतिम संस्कार एवं समस्त ग्राम वासियों जनता जनार्दन रिश्तेदारों एवं समाज के लोगों द्वारा भारी संख्या में उपस्थित थे माटी काठी को ही अंतिम कार्यक्रम किया गया तीजकर्म, एवं,दसगात्र,तेरही, जैसा कोई कार्यक्रम नहीं किया गया जिससे ग्राम पंचायत डूडगा के ग्राम वासियों एवं समाज को एक अच्छा दिशा निर्देश मिला है
पामगढ़ विधायक माननीया श्रीमती शेष राज हरबंश जी पहुंचे स्वर्गीय सुखराम पूरे के घर एवं भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष माननीय सरयू प्रसाद पूरे जी शोका कुल परिवार को माननीया पामगढ़ विधायक श्रीमती शेष राज हरबंश जी नम आंखों के साथ मुलाकात की व नम आंखों से श्रद्धांजलि सुमन अर्पित की स्वर्गीय सुखराम जी के पुत्रों द्वारा एक अच्छा पहल किया है जिससे हमारे ग्राम वासियों एवं समाज को एक अच्छा दिशा मिला है

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
जांजगीर चाम्पा