प्रवीण बंजारे
जांजगीर थाना बलौदा महिला एस आई सहित जिम्मेदार अधिकारियों की मनमानी गरीबों को सताया जाता है महिला एस आई के द्वारा मारपीट कर घर से घसीटे सड़क पर लाया गया जातिगत गाली गलौज तुम चमार लोग जहां भी पाते हो वही घर बना लेते हो ऐसा बोलते हुए शिलाबाई खूंटे को घायल अवस्था में 108 बुलाकर जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और देखते रहे जिम्मेदार अधिकारी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं शिलाबाई खूंटे की अधिकारियों के खिलाफ अपनी अधिकार की लड़ाई अभी भी जारी है शीला बाई खूंटे का कहना है क्यों नहीं हो रही कार्रवाई शिलाबाई खूंटे विधवा महिला है कुछ दिनों पहले उसके पति आकाशी बिजली गिरने से मृत्यु हो गया है चार छोटे-छोटे बच्चों के साथ न्याय के लिए लगा रही बार-बार अधिकारियों से गुहार अधिकारियों के शीला बाई खूंटे के गरीबी और दर्द को देखते हुए न्याय के लिए भारतीय मानवधिकार ट्रस्ट आया सामने छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष सरयू प्रसाद पूरे जी का कहना है शिलाबाई खूंटे एक विधवा बेसहारा गरीब महिला है जिसके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं अधिकारी द्वारा महिला एस आई इस तरह से मारपीट नहीं करना चाहिए था जाति गत गाली गलौज करने वाले महिला एस आई पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए
(1) शीला बाई खूंटे के नाम को प्रधानमंत्री आवास में जोड़ा जाए एवं प्रथम प्राथमिकता दी जाए
( 2) जिस जमीन में घर बना है उस जमीन की पट्टा दी जाए
(3) मारपीट की गई महिला एस आई सहित और जातिगत गाली गलौज करने वाले और शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए इस मांग को लेकर भारतीय मानवधिकार ट्रस्ट ब्लॉक मुख्यालय बलौदा में बहुत जल्द करेंगे चक्का जाम चक्का जाम के लिए प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी सहित विधानसभा अध्यक्षों एवं ब्लॉक अध्यक्षों से लगातार बैठक ली जा रहे हैं
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन