नगर पंचायत खरौद में मनका डी तालाब में 70 वर्ष वृद्ध तालाब में डूबने से मौत

नगर पंचायत खरौद में मनका डी तालाब में 70 वर्ष वृद्ध तालाब में डूबने से मौत

प्रवीण बंजारे

रिगनी / खरौद नगर पंचायत खरौद के मनका डी तालाब में पांव फिसलकर तालाब में डूबने से 70 वर्ष वृद्ध की तालाब में, डूबने से मौत नगर पंचायत खरौद के नेता जी चौक के पास तालाब में नहाने गए वृद्ध का पांव फिसल कर वह पानी में डुब गया। ग्रामीणों ने आसपास काफी तलाश के बाद पुलिस को सूचना दी। बाद में बड़ी मसक्कत के बाद वृद्ध शिवकुमार साहू पिता बोधीराम साहू का शव बाहर निकाला गया। बताया गया कि नगर पंचायत खरौद शिवकुमार साहू का पुत्र रोजी रोटी कमाने के लिए दिल्ली गया हुआ है शिवकुमार साहू शुक्रवार को सुबह लगभग 9 बजे मनका डी स्थित तालाब में नहाने पहुंचा था उसी समय पांव फिसलने से शिवकुमार साहू तालाब में फिसल कर गहरा पानी में चला गया काफी समय बाद शिवकुमार तालाब में नहीं दिखाई दिया लेकिन उसका कपड़ा लाठी जग चप्पल पचरी में वही पर पडा हुआ था जिससे संदेह हुआ की शिवकुमार साहू तालाब में डुब गया है मैके पर पार्षद भवानी शंकर साहू एवं मोहनीश साहू द्वारा शिवरीनारायण पुलिस प्रसासन को सूचित किया गया पुलिस समय पर पहुची तथा नगर पंचायत खरौद के युवक अंकित साहू , लल्लू साहू के द्वारा मृत शरीर को बाहर निकाला गया
पुलिस द्वारा पोस्ट मॉर्टम के लियें भेजा गया शिवकुमार साहू जो मानसिक और सारिरिक रूप से अस्वस्थ थे पुलिस द्वारा शाव को परिजनों को सौप दिया गया है वही परिवार वाले का रो रो कर बुरा हाल है

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
जांजगीर चाम्पा