चिट फंड के प्रकरणों में फरार आरोपियों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार.

चिट फंड के प्रकरणों में फरार आरोपियों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार.

चिट फंड के प्रकरणों में फरार आरोपियों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार.

• 08 मामलों में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में बिलासपुर पुलिस को मिली सफलता आरोपी 06 वर्षो से अलग अलग स्थानों पर परिवार सहित लुक छिपकर रह रहा था.लगातार बदल रहा था ठिकाना.डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सागर, इंदौर में बदल चुका है ठिकाना.वर्तमान में स्वयं अलवर राजस्थान और परिवार को भोपाल में छिपाकर रखा था.भोपाल से किया गया गिरफ्तार.बिलासपुर जिले में 07 ,सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 01 , कुल 08 अपराधों में वांछित था आरोपी कैरियर ड्रीम एजुकेशनल एकेडमी नाम से चिटफंड कंपनी बनाकर लगभग 10 करोड़ रुपए की की गई है ठगी.आरोपी का नाम
अरुण वर्मा पिता उमेंद सिंह वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम टुंड्री थाना बिलाईगढ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ वर्तमान पता आयकर कॉलोनी भोपाल मध्यप्रदेश.

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
बिलासपुर