पामगढ़-शिवरीनारायण मेन रोड पर सड़क हादसा
पामगढ ब्लॉक के मेऊभाटा में सड़क हादसा एक बच्ची की मौक़े पर मौत बच्ची का नाम तानिया लोहार ग्रामीणों द्वारा किया गया चक्का जाम, बिलासपुर शिवरीनारायण मेन रोड पर अभी सड़क क्रास करते हुए हुए, बिलासपुर तरफ से आ रहे केप्सूल जो लापरवाही पूर्वक चला रहा था, जिससे सड़क पार कर रहे छोटे बच्ची और उसकी माँ केप्सूल के चपेट में आने से बच्ची की मौक़े पर ही मौत हो गईं है, वही माँ, ठीक, ग्रामीणों द्वारा मृतक बच्ची के मुवावजा को लेकर मेन रोड को पूरी तरह दे जाम किया गया है, आज राखी के पर्व भी है जिसके कारण रोड आज जो है अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ है, जिससे आने जानें वालों को काफी असुविधा का सामना रकना पड़ रहा है, घटना स्थल पर पामगढ के थाना प्रभारी श्री -राजेश कुमार सूर्यवंशी एवं ट्रैफिक DSP श्री प्रदीप कुमार जोशी मौक़े पर भीड़ को भगाने में जुटे हुए है
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन