रायपुर । PM Modi In Raipur प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज रायपुर दौरे पर रहेंगे। पीएम आज 10 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। कल छत्तीसगढ़ को ढेर सारे सौगात की बिसात मिलने वाली है। प्रधानमंत्री सुबह 9:40 बजे की जगह 10:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से सुबह 10.50 बजे साइंस कॉलेज मैदान के लिए रवाना होंगे। सुबह 11.05 बजे कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे। सुबह 11.10 बजे शासकीय कार्यक्रम में शामिल होंगे
PM Modi In Raipur
रायपुर- PM नरेंद्र मोदी के मिनट टू मिनट कार्यक्रम
सुबह 10.45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे PM मोदी
सुबह 10.50 बजे साइंस कॉलेज मैदान के लिए होंगे रवाना
सुबह 11.05 बजे कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे PM मोदी
सुबह 11.10 बजे शासकीय कार्यक्रम में होंगे शामिल
करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास
सुबह 11.45 बजे बीजेपी के कार्यक्रम में होंगे शामिल
बीजेपी के कार्यक्रम में जनसभा को करेंगे संबोधित
दोपहर 12.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट रवाना होंगे PM मोदी
दोपहर 12.40 बजे रायपुर से गोरखपुर के लिए होंगे रवा
PM Modi In Raipur
पीएम मोदी करेंगे इन विकास कार्यों का लोकार्पण
फोरलेन रायपुर-कोड़ेबोड़ NH का करेंगे लोकार्पण
फोरलेन बिलासपुर-पथरापाली NH का करेंगे लोकार्पण
कोरबा इंडियनऑइल के बॉटलिंग प्लांट का करेंगे लोकार्पण
रायपुर-खरसिया रेल लाइन के दोहरीकरण का करेंगे लोकार्पण
केवटी-अंतागढ़ नई रेललाइन का करेंगे लोकार्पण करेंगे PM
6-लेन झांकी-सरगी इकोनॉमी कॉरिडोर का रखेंगे शिलान्याश
6-लेन सरगी-बासनवाही इकोनॉमी कॉरिडोर का करेंगे शिलान्याश
6-लेन बसनवाही-मारंगपुरी इकोनॉमी कॉरिडोर का करेंगे शिलान्याश
आयुष्मान योजना के तहत कार्ड वितरण करेंगे PM मोदी
अंतागढ़ से रायपुर नई ट्रेन को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन