मस्तूरी में अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण को 16 % यथावत रखने की मांग हेतू मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ एवं राज्यपाल छत्तीसगढ़ को मस्तूरी क्षेत्र के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा नवाब तहसीलदार को

मस्तूरी में अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण को 16 % यथावत रखने की मांग हेतू मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ एवं राज्यपाल छत्तीसगढ़ को मस्तूरी क्षेत्र के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा नवाब तहसीलदार को

मस्तूरी में अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण को 16 % यथावत रखने की मांग हेतू मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ एवं राज्यपाल छत्तीसगढ़ को मस्तूरी क्षेत्र के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा नवाब तहसीलदार को

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मस्तूरी को अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण को 16 % यथावत रखने की मांग हेतू । अनुसूचित जाति वर्ग को संविधान में आरक्षण का अधिकार है और 2018 चुनाव पूर्व कांग्रेस सरकार ने वादा किया था की भविष्य में कांग्रेस सरकार बनेगी तो अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण को 16 % किया जाएगा करके एवं माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में जन हित याचिका दायर किया गया था जिसमे फैसला दिया गया है कि अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण को 16 % यथावत रखा जाय करके अतः छत्तीसगढ़ सरकार से निवेदन है कि हमारे भारतीय संविधान में दिए गए अनुसूचित जाति का अधिकार को संरक्षित रखते हुए हमारें राज्य छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति की आरक्षण को 16 % लागू करने की कृपा करें . जिसमें निन्न ग्रामीण शामिल हुए सूर्यवंशी रामकल मल्हार सूर्यवंशी समाज मल्हार राज विकास खण्ड मस्तुरी , जिला बिलासपुर , सूर्य प्रकाश , जितेन्द्र रायु सल्यान ओळ केश्वर कुरै हारश संदीप पाले , रोशन इमामरतन

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
मस्तूरी