जैजैपुर में चोरों का आतंक, विधायक के बाद अब कांग्रेस के छाया विधायक के घर हुई चोरी

जैजैपुर में चोरों का आतंक, विधायक के बाद अब कांग्रेस के छाया विधायक के घर हुई चोरी

जैजैपुर में चोरों का आतंक, विधायक के बाद अब कांग्रेस के छाया विधायक के घर हुई चोरी

sakti।जैजैपुर में चोरों का आतंक, विधायक के बाद अब कांग्रेस के छाया विधायक के घर हुई चोरी आपको बता दें कि जैजैपुर क्षेत्र में चोरी की घटना रुकने का नाम नही ले रही हैं।
लगातार चोर बेखौफ चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। वही पुलिस का हाथ चोर तक नही पहुंच पा रही हैं।कुछ माह पूर्व जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चंद्रा के घर लाखों रुपये की चोरी हुई थी जिसे पुलिस द्वारा चोरो को आज तक पकड़ नही पाईवही अब जैजैपुर विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के नेता छाया विधायक अनिल चंद्रा के जैजैपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम भोथिया कंचनपुर में स्थित उनके मकान में चोरी हुआ हैंकांग्रेस नेता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में मतदान करने घर मे ताला लगाकर रायपुर गए हुए थे उसी बीच चोरों ने सुने का फायदा उठा कर मकान का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं।हालांकि अभी कितनी की चोरी हुआ है उसका पता नही चल सका हैं। लेकिन कांग्रेस के दिग्गज नेता के घर चोरी के बाद पुलिस पर अब कई आरोप लग रहे हैं।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
सक्ति