जैजैपुर में चोरों का आतंक, विधायक के बाद अब कांग्रेस के छाया विधायक के घर हुई चोरी
sakti।जैजैपुर में चोरों का आतंक, विधायक के बाद अब कांग्रेस के छाया विधायक के घर हुई चोरी आपको बता दें कि जैजैपुर क्षेत्र में चोरी की घटना रुकने का नाम नही ले रही हैं।
लगातार चोर बेखौफ चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। वही पुलिस का हाथ चोर तक नही पहुंच पा रही हैं।कुछ माह पूर्व जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चंद्रा के घर लाखों रुपये की चोरी हुई थी जिसे पुलिस द्वारा चोरो को आज तक पकड़ नही पाईवही अब जैजैपुर विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के नेता छाया विधायक अनिल चंद्रा के जैजैपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम भोथिया कंचनपुर में स्थित उनके मकान में चोरी हुआ हैंकांग्रेस नेता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में मतदान करने घर मे ताला लगाकर रायपुर गए हुए थे उसी बीच चोरों ने सुने का फायदा उठा कर मकान का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं।हालांकि अभी कितनी की चोरी हुआ है उसका पता नही चल सका हैं। लेकिन कांग्रेस के दिग्गज नेता के घर चोरी के बाद पुलिस पर अब कई आरोप लग रहे हैं।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन