मोहन मरकाम को हृदय अनंत ने जय स्तम्भ की प्रतीक भेंट कर स्वागत किया—-

मोहन मरकाम को हृदय अनंत ने जय स्तम्भ की प्रतीक भेंट कर स्वागत किया—-

मोहन मरकाम को हृदय अनंत ने जय स्तम्भ की प्रतीक भेंट कर स्वागत किया—-

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का जन जागरण पद यात्रा हेतु पामगढ़ विधानसभा में आगमन हुआ। मरकाम जी के आगमन पर समस्त जांजगीर जिला के कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला । इस अवसर पर छ ग के लोकप्रिय समाज सेवी, राज्य अलंकरण से सम्मानित वरिष्ठ कलाकार हृदय प्रकाश अनंत ,किरण भारती अनंत एवं क्षेत्रीय कॉंग्रेस कर्ताओ के द्वारा मरकाम को सतनाम भवन पामगढ़ में पवित्र जय स्तम्भ की प्रतीक भेंट कर स्वागत अभिवादन किया गया।मरकाम जी ने जय स्तम्भ भेंट को स्वीकारते हुए प्रदेश को बाबा गुरु घासीदास जी के बताए हुए मार्ग पर चलाते हुए नवा छःत्तीसगढ़ गढ़ने की बात कही। विदित हो कि हृदय अनंत जी छ ग कलाकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भी है और प्रदेश स्तर पर कई बड़ी संगठन से जुड़कर समाज सेवा में लगे हुए है। कांग्रेस पार्टी में सक्रिय व वरिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते है ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र वासी,पार्टी जन,एवं सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
pamgarh