चैतन्य कॉलेज पामगढ़ के छात्र छात्राओं ने मेंरिड सूची में बनाई जगह गोल्ड मेडल से सम्मानित होगी मोनाली वैध

चैतन्य कॉलेज पामगढ़ के छात्र छात्राओं ने मेंरिड सूची में बनाई जगह गोल्ड मेडल से सम्मानित होगी मोनाली वैध

चैतन्य कॉलेज पामगढ़ के छात्र छात्राओं ने मेंरिड सूची में बनाई जगह गोल्ड मेडल से सम्मानित होगी मोनाली वैध

पामगढ़-स्थानीय चैतन्य कॉलेज पामगढ़ में संचालित समाज कार्य विभाग एवं एमएसडब्ल्यू सत्र 2019 की छात्रा मोनाली वैध ने अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है आगामी दीक्षांत समारोह में छात्रा मोनाली को स्वर्ण पदक गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा वही एमएसडब्ल्यू के प्रिया दुबे , खुशबू लहरें नेहा बंजारे एम ए अंग्रेजी टॉप टेन में अपना स्थान बना कर जिले का नाम रौशन किया समाज कार्य विभाग लगातार विश्वविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है साथ ही महाविद्यालय का प्रत्येक विभाग शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद सांस्कृतिक गतिविधियों सहित शोध कार्य तथा राष्ट्रीय सेमिनारो में ऊर्जा के साथ योगदान देता रहा कॉलेज के संचालक वीरेंद्र तिवारी ने सभी प्रतिभावन छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा छात्रा मोनाली वैध व प्रावीण्य स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों के प्रदर्शन से महाविद्यालय सहित क्षेत्र के अनेक छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ शिक्षा के प्रति गंभीरता का संचार होगा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने प्रतिभावन विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
पामगढ़